वाराणसी में करौंदी उपकेंद्र और जिले के अन्य औद्योगिक एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शस्त्र, मशीन, औजार और विद्युत उपकरणों का विधि-विधान के साथ पूजन किया गया। जिले के कारखानों, मोटर गैरेज, विद्युत उपकेंद्र और इंजीनियरिंग कार्यस्थलों में कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।पूजा कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार, श्यामजी कन्नौजिया और सुनीत सिंह ने कहा कि “आज बाबा विश्वकर्मा का जन्मोत्सव है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी हमने सभी विद्युत परिवार के साथ मिलकर उनका पूजन किया और बेहतर सेवा के लिए प्रार्थना की।”कार्यक्रम में उपकेंद्र की सभी मशीनों और औजारों का पूजन किया गया, और इसके बाद उपस्थित लोगों ने प्रसाद का वितरण किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक बधाई दी और भगवान से यह प्रार्थना की कि सरकार की तरफ से चल रहे निजी कारणों को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए।वाराणसी के विभिन्न उपकेंद्रों और संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन भक्ति और उत्सव के साथ किया गया, जिससे उद्योग और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों में उत्साह और धार्मिक भावना का मेल देखने को मिला।